BBL 2019: Nathan Coulter-Nile,Ben Dunk takes superb catch to dismiss Shaun Marsh | वनइंडिया हिंदी

2020-01-05 218

Ben Dunk and Nathan Coulter-Nile join hands: The Stars’ pair put on display an exceptional fielding effort to dismiss the Renegades batsman.During the 19th match between Melbourne Stars and Melbourne Renegades in Melbourne, Melbourne Stars pair of Ben Dunk and Nathan Coulter-Nile joined hands to grab an outstanding catch to dismiss Shaun Marsh.

मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेंगेड्ज के बीच खेले गए एक मुकाबले में एक कैच ने सभी को हैरान कर दिया। इस मैच में मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली इस टीम ने विपक्षी बल्लेबाजों को हैरान किया और लगातार विकेट चटकाए। 15वें ओवर में मार्स का विकेट संदीप लामिछाने ने झटक लिया। हालांकि इस विकेट में संदीप से ज्यादा नाथन कुल्टर-नाइल और बेन डंक का हाथ रहा।

#BBL #NathanCoulter-Nile #BenDunk